काव्य संकलन "ये तुम्हारा शहर है"




 आदरणीय सभी बंधुओं से निवेदन है की मेरा प्रथम एकल काव्य संकलन

शीर्षक:- 🌼"ये तुम्हारा शहर है"🌼


हेलो फ़्रेंड्स!

मैं सारिका चौरसिया , मेरी पहली काव्य संकलन "ये तुम्हारा शहर है" जिसका विमोचन 1जून को हुआ था और आप सब का भरपूर प्यार मिला था,,

जैसी की जानकारी मिली! कुछ पाठको को किताब सम्बंधित जानकारियां उपलब्ध नहीं हो पा रही,तो अवगत कराना चाहूँगी की ,,यदि आप किन्ही कारणों से यह पुस्तक नहीं प्राप्त कर पा रहे !

तो कृपया दिए गए व्हाटसअप नम्बर पर सम्पर्क करें और पुस्तक के लिये आर्डर करें!!

व्हाटसअप नंबर:- 9696755599

यह किताब ना केवल एककाव्य पुस्तक है बल्कि यह उन सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक और पारिवारिक भावनाओ का संगम है जिसे हम सभी अपनी जिंदगी में किसी न किसी मोड़ पर महसूस करते है किंतु व्यक्त नहीं कर पाते, प्रकृति से जुड़ी हमारी जिम्मेदारियां, जीवन के प्रति हमारा दृष्टिकोण और आधुनिकीकरण में बढ़ती महत्वाकांक्षाएं जिन्हें पूरा करने की होड़ में हम कहीं ना कहीं अपने अपनों को भी आहत करने से  पीछे नहीं हटते,, मेरी प्रत्येक कविता आपको कुछ ना कुछ सन्देश देती प्रतीत होगी।

कृपया इस किताब की रचनाओं को एक बार अवश्य पढ़ें और स्वयं के भीतर झांकने का प्रयास करें। ये किताब ना सिर्फ मेरी बल्कि हर उस संवेदनशील इंसान के दिल को छूती है जो मानवीय भावनाओं और संवेदनाओं से खुद को जुड़ा पाता हो

                              ✍️ 

                  🌼"ये तुम्हारा शहर है"🌼


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

संबल

स्वयं से स्वयं को सीखते हुए

अहंकार का शमन और मानवता का अनुसरण