Posts

Showing posts from December, 2020

#2020 का सफ़र

उँगलियों पर दिन रह गए जो बस बीतने को बाकी है..... छोड़ पीछे 2020 को,  दरवाज़े पर खड़े दस्तक दे रहे 2021 के,,साथ नयी उम्मीद और आशाओं के । कुछ उत्साह है! और ढ़ेरो अवसाद भी! कोई अनजाना सा डर है! और ढेरों सपने भी!! भूलने को बहुत कुछ है इस जारी वर्ष की झोली में,, पर यादों का पिटारा लगभग खाली। बीत रहा वर्ष जाने कहाँ से आते 'बखत'अपने संग अनचाहा मेहमान ले आया था,,,मेहमान दो दिन का ही भला! पर ये तो साल भर से ठहरा हुआ "भयानक दैत्य कोरोना वायरस रहा" नया कुछ भी नही यहां इस पल! इस 'वायरस' पर बताने को!!  फिर भी दानव के दांव से दिल डरा है आज भी ये समझाने को। सोचती हूँ क्या भूलूँ क्या याद रखूँ.... पर क्योंकि माँ के दिए संस्कारो में जीती हूँ सर्वोत्तम गुण ये ख़ुद में हर रोज भरती हूँ.... नकारात्मकता में से सकारत्मकता ढूंढ निकालना!अपनी अभिव्यक्ति रखती हूँ! 'मथा'! मैंने जाते वर्ष को 'मन की मथानी' से!! और ढूंढ़ी ढेरों सकारात्मकता!!! स्वच्छ नील गगन, विचरण करते पंछी और रात के सन्नाटे में काले दुप्पटे पर चमकते अनगिनत सितारे! आंगन में चहचहाती गौरैया और कलकल करती निर्मल गङ्ग